मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न
1 min read
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न
औद्योगिक आस्थानों में विभागीय समन्वय से सुरक्षा मानकों को पूरा कराएं उद्यमी
अलीगढ़ 23 जुलाई 2024 (सू0वि0): मण्डलायुक्त चैत्रा वी. की अध्यक्षता में मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में प्रथम मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आहुत की गई। मण्डलायुक्त ने तालानगरी में विगत दिनों हुए फर्नेस ब्लास्ट प्रकरण पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि यदि सुरक्षा मानकों को पूरा किया गया होता तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था। उन्होंने उद्यमियों से आव्हान किया कि अपनी इकाईयों में विद्युत एवं अग्निशमन समेत अन्य सुरक्षा मापदण्डों को पूरा करें और समय-समय पर सम्बन्धित विभाग से समन्वय कर मॉक ड्रिल भी आयोजित कराएं। तालानगरी अपने उत्पादों के लिए मशहूर होनी चाहिए हादसांे के लिए नहीं। कारखाना अधिनियम के तहत मजदूरों का पंजीकरण कराया जाए ताकि इस प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर उनको आर्थिक सहायता मिल सके। इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने औद्योगिक क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त रखने एवं समुचित वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में चन्द्रशेखर शर्मा ने उद्यमी सुशील चौधरी के प्रकरण में बिना जांच किए दर्ज हुए मुकदमें की अन्य उद्यमियों के साथ पुनरावृत्ति न होने की अपील की। जिस पर एएसपी, अलीगढ़ अमृत जैन ने उन्हें निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के प्रति आश्वस्त किया। उद्यमियों द्वारा अलीगढ़ से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए दाउद खॉ स्टेशन के निकट कंटेनर स्टफिंग सेंटर एवं जनपद में स्किल डवलपमंेट कोर्स आरम्भ कराए जाने का सुझाव दिया। जिस पर मण्डलायुक्त ने कंटेनर स्टफिंग सेंटर के लिए उद्योग विभाग एवं स्किल डवलपमंेट कोर्स के लिए आरएमपीएसयू में समुचित प्रस्ताव देने के निर्देश दिये।
बैठक में एटा के औद्यानिक उत्पाद चिकोरी से मण्डी शुल्क हटाए जाने, निवेश मित्र पोर्टल, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी। मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर समय सीमा के उपरान्त लम्बित प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि प्रकरणों को समय सीमा के उपरान्त भी निस्तारित न करना लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी बैठक या प्रकरणों की समय सीमा समाप्त होने का इंतजार न करें, उन पर समयसीमा के अंदर ही स्वीकृत या अस्वीकृत की कार्यवाही करना सुनिश्चित करे।
बैठक में उद्यमी पं0 नेकराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, ओपी राठी, सतीश माहेश्वरी, मीर आरिफ अली, आरिफ सुल्तान, सुनील दत्ता, दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय, गणेश चौधरी समेत सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
——-
