जिले में “काकोरी ट्रेन एक्शन” की 100वीं वर्षगांठ के शुभारंभ अवसर पर होंगे भव्य कार्यक्रम
1 min readअलीगढ़ 22 जुलाई 2024(सू0वि0): भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इस ऐतिहासिक घटना को 09 अगस्त, 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी में क्रांतिकारियों द्वारा चलाये जा रहे स्वतंत्रता आंदोलन को धन की आवश्यकता के लिए क्रियान्वित किया गया था। इस घटना से क्षुब्ध अंग्रेजी सत्ता ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के कुल 40 क्रांतिकारियों पर ब्रिटिश साम्राज्य के विरूद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व यात्रियों की हत्या करने का मुकदमा चलाया, जिसमें शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्ला खां और शहीद रोशन सिंह को फांसी की सजा सुनाई गयी। 6 अन्य क्रांतिकारियों को कम से कम चार वर्ष की सजा से लेकर अधिकतम कालापानी, आजीवन कारावास तक का दण्ड दिया गया। जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 09 अगस्त, 2024 से काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ का शुभारम्भ हो रहा है। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के साथ ही मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
