पुलिस लाइन में मल्टी स्पेशलिटी फ्री हेल्थ कैंप का हुआ आयोजन
1 min read



आज दिनांक 23 जुलाई 2024 को मल्टी स्पेशियलिटी फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन पुलिस लाइन अलीगढ़ में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी सिटी श्री मृगांक शेखर पाठक (आईपीएस) ने फीता काट कर कैंप का आयोजन किया। साथ में मौजूद रहे श्री अमृत जैन एएसपी (आईपीएस),मुख अतिथि ने प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन की सराहना की ओर भविष्य मैं भी इसी तरह आगे भी कैंप का आयोजन होता रहे,कैंप में 160 लोग लंभावित हुए जिसका उनको लाभ मिला |
प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फाउंडेशन से आदिल जवाहर, एडवोकेट नदीम अंजुम,अलीगढ़ शहर के प्रसिद्ध डॉ. एस अहमद, डॉ. माज, डॉ.अब्दुल बारी, डॉ.आशीष यादव, डॉ.शाहीन साकिब, डॉ.समद, डॉ.अरशद, डॉ.आदिल,इफरा आजम, डॉ. सबा कामरान, डॉ.गिलमन, डॉ.नजराना, डॉ. हुमारा, डॉ.साकिब यासीन, राहुल सिंह, डॉ.रिजवान उल्लाह, अशर सबाब, डॉ. बख्तियार, डॉ.मोमिना,फहीम अख्तर,आलम,ओबैद,आसिफ,दानिश,ओसामा आदि स्टाफ मोजूद रहे |