अतरौली के संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी समस्याएं
1 min read

जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार वा क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 जुलाई 2024 को लगा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जिसमें पीड़ितों की सुनी गई समस्याएं जिसमें कुल मामले 25 आए राजस्व विभाग 8 विद्युत विभाग चार् पुलिस विभाग 3 विकास विभाग 5 खाद्य एवं रसद विभाग 4 पीडब्ल्यूडी विभाग एक सभी पर टीम गठित की गईइस अवसर पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार कटियार क्षेत्राधिकारी मोहम्मद अकमल खान वीडियो वेद प्रकाश एवं राज्यसभा की टीम की उपस्थिति रही अतरौली से यू पी हैड मोहम्मद हनीफ खान की रिपोर्ट