एसओजी में तैनात याकूब खाँ की मृत्यु के प्रकरण में एडीएम प्रशासन जांच अधिकारी नामित
1 min readएसओजी में तैनात याकूब खाँ की मृत्यु के प्रकरण में एडीएम प्रशासन जांच अधिकारी नामित
जनसामान्य 20 से 24 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं साक्ष्य
अलीगढ़ 20 जुलाई 2024 (सू0वि0): जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 द्वारा एसओजी में तैनात याकूब खॉ जिनकी 17 व 18 जुलाई की रात्रि में गोली लगने के कारण मृत्यु हो गयी, के प्रकरण में पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की संस्तुति के आधार पर अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पंकज कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने एडीएम प्रशासन को मजिस्ट्रियल जॉच आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के क्रम में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन पंकज कुमार से सर्वसाधारण को सूचित किया है कि इस घटना के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई बयान दर्ज कराना हो, अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 20 जुलाई से 24 जुलाई तक कार्य दिवसों में (सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर) कलैक्ट्रेट स्थित कक्ष संख्या-02 में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक प्रस्तुत कर सकता है।