Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही जारी, 41 विद्यालयों से मिड-डे-मील के लिए गए 72 नमूने

1 min read




अलीगढ़ 19 जुलाई 2024  मिड-डे-मील की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन दीनानाथ यादव ने टीम गठित कर शुक्रवार को 41 विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में परोसे जा रहे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नमूने लिये।

उन्होंने बताया है कि इस तरह से नमूना लिए जाने की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। नमूने में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अधोमानक पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। गेंहू का आटा, तहरी, मसूर दाल, चावल, सरसों का तेल, आयोडाइज्ड नमक, दूध, रिफाइंड एवं तैयार सब्जियों के कुल 72 नमूने लिए गये।

        

इन विद्यालयों से लिए गये नमूने:



          उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली फत्ते खॉ, रेसरा, जामुनका, नगला पदम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमृतपुर, प्राथमिक विद्यालय आलमपुर सुबकरा, नगला पदम, रामगढ़ पंजीपुर, हरदुआगंज, जतनपुर चिकावटी, भीकमपुर, नगला खेम, बरौठा, पला जरारा, बझेड़ा, क्वार्सी, अलहदादपुर, भूड़ा किशनगढ़ी, बलरामपुर, खेमगढ़ी, पनेठी, नगला तेजा, नगला आशा, पूसा नगला, जोरावर नगर, बौनेर, निजामतपुर बोरना, नयाबांस, जामुनका, कस्तूरबा गॉधी आवासीय विद्यालय अमृतपुर, घुड़ियाबाग, बालिका पाठशाला पुलिस लाइन, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, कन्या पाठशाला पुलिस लाइन, कम्पोजिट स्कूल लेखराजपुर।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed