Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

विशेष सचिव गृह महेन्द्र सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल एवं फॉरेंसिक लैब का किया निरीक्षण

1 min read

विशेष सचिव गृह महेन्द्र सिंह ने ट्रांजिट हॉस्टल एवं फॉरेंसिक लैब का किया निरीक्षण



अलीगढ़ 19 जुलाई 2024(सू0वि0): विशेष सचिव गृह महेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस लाइन छेरत में निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल एवं 48वीं वाहिनी पीएसी के पास फॉरेंसिक लैब का निरीक्षण किया गया। श्री सिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों पर निगाह बनाए रखें, ताकि कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से पूरा हो सके। परियोजना को समय से पूरा किया जाए ताकि जनता को इसका समय से लाभ मिल सके।

उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के परियोजना प्रबंधक हरिओम शर्मा ने बताया कि 44.57 करोड़ की लागत से फॉरेसिंक लैब का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पूर्व में सी श्रेणी की प्रयोगशाला का निर्माण कराया गया, वर्तमान में जोकि दिसम्बर 2022 से संचालित है। प्रयोगशाला को बी श्रेणी में उच्चीकृत करने के लिए कार्य प्रगति पर है, जिसे माह सितम्बर 2024 तक पूरा करना है। प्रयोगशाला के संचालन के लिए पदों का सृजन हो चुका है। सी श्रेणी प्रयोगशाला के साथ ही डोरमेट्री एवं गेस्ट हाउस क्रियाशील है। आवंटित धनराशि के सापेक्ष व्यय धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शासन को भेजा जा चुका है।

छेरत पुलिस लाइन में ईपीसी मोड पर निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुॅचे विशेष सचिव गृह महेन्द्र सिंह को अधिशासी अभियंता भवन निर्माण लोनिवि ए0के0 राही ने बताया कि 2.61 एकड़ भूमि में स्वीकृत लागत 59.58 करोड़ से निर्माण कार्य प्रगति पर है। 13 मंजिला भवन के 04 ब्लॉक का निर्माण कराया जाना है, जिसे अप्रैल 2025 तक पूरा करना है। अब तक 24.50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने पाया कि ट्रांजिट हॉस्टल के ए-ब्लॉक में पंचम तल पर स्लैब का कार्य प्रगति पर है एवं द्वितीय तल पर एएसी ब्लॉक व प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। बी ब्लॉक में छटवें एवं सी-ब्लॉक में पंचम तल पर कॉलम एवं प्लास्टर का कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार से डी-ब्लॉक में चतुर्थ तल पर स्लैब एवं ग्राउण्ड व प्रथम तल पर एएसी ब्लॉक एवं प्लास्टर का कार्य हो रहा है। विद्युत सबस्टेशन में स्लैब का कार्य, अण्डरग्राउण्ड वाटर टैंक एवं एसटीपी के लिए राफ्ट फाउण्डेशन का कार्य पूरा हो गया है। 461 मीटर लम्बाई में चाहरदीवारी पर ब्रिक वर्क और ग्रिल का कार्य प्रगति पर पाया गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ट्रैफिक मुकेश कुमार उत्तम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

—–

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed