लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले की 02 विधानसभाओं के सभी मतदान केन्द्रों के भवन अधिग्रहित
1 min readलोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत जिले की 02 विधानसभाओं के सभी मतदान केन्द्रों के भवन अधिग्रहित
अलीगढ़ 03 मई 2024 (सू0वि0): जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिले की 74-छर्रा एवं 77-इगलास (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित समस्त मतदान केन्द्रों के भवनों एवं परिसरों को 06 मई से 07 मई 2024 तक मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण कराये जाने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 160 के अधीन अधिग्रहित कर लिया गया है।
डीईओ ने समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि 74-छर्रा एवं 77-इगलास (अ०जा०)़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स की मांग के अनुसार उक्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के सम्पूर्ण भवनों एवं परिसरों को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें।