रिलान्यस पावर परियोजना के लम्बित भुगतान के लिए आवेदन करें फर्म व ठेकेदार
1 min readरिलान्यस पावर परियोजना के लम्बित भुगतान के लिए आवेदन करें फर्म व ठेकेदार
अलीगढ़ 03 मई 2024 (सू0वि0): अधिशासी अभियन्ता अलीगढ़ खण्ड गंगा नहर ने अवगत कराया है कि 12 अगस्त 2021 को आहुत आश्वासन समिति की बैठक में मा0 सभापति महोदय के निर्देश के क्रम में प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि रिलान्यस पावर परियोजना के अन्तर्गत जिन ठेकेदारों द्वारा अलीगढ़ खण्ड गंगा नहर, अलीगढ़ एवं बुलन्दशहर खण्ड गंगा नहर, बुलन्दशहर की नहरों पर लाईनिंग का कार्य पूर्ण किये जाने के फलस्वरूप जिन ठेकेदारों के भुगतान लम्बित हैं को सूचित किया जाता है कि वह फर्म/ठेकेदार विज्ञप्ति के प्रकाशन की तिथि के एक माह के अन्दर सम्बन्धित कार्यालय में अनुबन्ध संख्या, कार्य प्रारम्भ की तिथि, कार्य पूर्ण करने की तिथि, अनुबन्ध की लागत, प्राप्त भुगतान एवं अवशेष भुगतान के विवरण के साथ अपना दावा प्रस्तुत करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयावधि व्यतीय होने के बाद किसी भी फर्म या ठेकेदार का दावी मान्य नहीं होगा।