बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा किया गया खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
1 min read
बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा न्याय पंचायत स्तरीय विकासखंड बिजौली के गांव राजगांव के प्राथमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। न्याय पंचायत पालीमुकीमपुर के समस्त गांव के प्राथमिक विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने दौड़, कब्बड़ी, खो-खो, लंबी कूद, डांस, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती शशिवाला बीईओ बिजौली रही। ग्राम प्रधान चौधरी विपिन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर खेल का शुभारम्भ किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दीपक लोधी,संदीप लोधी, फतेह सिंह, पुष्पेंद्र लोधी ,मोहित लोधी, नवीन, दीपक, मोहित आदि बच्चों ने प्रतिभाग किया।इस मौके अध्यापक अनिल कुमार (SRG) धर्मेंद्र कुमार (डाइट प्रवक्ता) राजाराम सिंह प्र०प्र०अ० काम्पोजित स्कूल तरैंचि , ऋषभ मुदगल, रवेंद्र कुमार, अभिषेक शर्मा, बृजेश राठौर संकुल प्रभारी, शना अरिफ्, अफरोज गौरी, सुनील कुमार, भीम कुमार,नीरज कुमार, रवि गुप्ता, राकेश कुमार,सरोज चौधरी, ओंकार यादव ग्राम प्रधान तरेंची पवन लोधी एवं बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।


बच्चों को सम्मानित करते हुए प्रधान