अलीपुरा में नलियों और सड़कों का है बुरा हाल
1 min readबुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र गांव अलीपुरा में नली और सड़कों का है बुरा हाल जिससे गांव के लोग हैं बहुत परेशान गांव वालों ने बताया कि यह सड़क और नली काफी दिन से खराब है लेकिन गांव वालों ने बताया कि हमने गांव के प्रधान से कहां तों प्रधान ने उल्टे शब्द बोल कर वहां से भागा दिए लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने ग्राम प्रधान से कहां कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो रातनेश कुमार ने बताया कि यह प्रधान बहुत खराब है रत्नेश कुमार ने ब्लॉक दानपुर में शिकायत कि तो अधिकारियों ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की रत्नेश कुमार ने कहा कि हमारे लिए यह समस्या काफी दिन से आ रही है रात को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
संवाददाता
हरिश्चंद्र पत्रकार की रिपोर्ट