जय श्री राम के जयकारों के साथ रामलीला का हुआ उद्घाटन
1 min read

जय श्री राम के जयकारों के साथ रामलीला का उद्घाटन हुआ
अतरौली नगर में रामलीला कमेटी परामर्श समिति द्वारा मौ. खत्रीपाड़ा स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को जय श्री राम के जयकारों के साथ रामलीला का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष पति ठाकुर श्योराज राज सिंह ने किया। जिसमें कलाकारों द्वारा शिव पार्वती विवाह, सतीमोठ, नारदमोह, एवं वाल्मीकि लीला का मंचन हुआ। और गुरुवार को श्रवण कुमार की लीला, रावण जन्म,पृथ्वी पर देवताओं की करुणपुकार कलाकारों द्वारा मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशांत गुप्ता, रवि अरोरा, वरुण चौधरी, सनोज नगाइच, अरविंद राठी, दीपांशु सक्सैना, सचिन कपूर यतेंद्र वार्ष्णेय, नीरज सोनी, चिंटू गुप्ता, आशीष कपूर, संदीप शर्मा, भूपेंद्र सचिन जैन जैन संतोष गुप्ता आदेश बाबू राकेश मुखरिया, शिशुपाल सिंह , सुनीत वार्ष्णेय विशाल शर्मा , सुभाष चंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।