27/07/2023 अतरौली के केला देवी रिसॉर्ट में मनाया गया कारगिल विजय दिवस मुख्य अतिथि रहे चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी
1 min read
मां तुझे सलाम
शहीदों की चिताओं पर हर बरस लगेंगे मेले
वतन पर मिटने वालों का यही निशा बाकी होगा
तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे
हमने भी मन में ठानी है देनी हर कुर्बानी है
बात जब आती है वतन की हर खून की बूंद बहानी है
26 जुलाई 1999 आज ही के दिन भारत की सेना के वीर जवानों ने कारगिल में घुस आए पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ कर कारगिल क्षेत्र में विजय पताका लहराई थी

अतरौली की पूर्व सैनिक परिषद द्वारा कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में और शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में और उनके परिवार की वीरांगनाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन केला देवी रिसोर्ट पिलखूनी पर या गया जिसमें मुख्य अतिथि अलीगढ़ परिक्षेत्र के डीआईजी एडीएम सिटी अलीगढ़ उप जिला अधिकारी अतरौली और नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र सिंह लोधी को बनाया गया

कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सैनिक परिषद की शाखा अतरौली द्वारा किया गया जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति कार्यक्रम एवं नृत्य का मंचन किया गया कार्यक्रम में डीआईजी महोदय द्वारा सैनिकों के सम्मान में और उनकी वीरांगनाओं के सम्मान में सैल्यूट करते हुए कहा गया की देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा देश के सैनिक और पुलिस के जवान बखूबी निभाते हैं और पूरे देश की सद्भावना उनके और उनके परिवार के प्रति हमेशा रहती है इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा डीआईजी महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी वीरांगनाओं को शॉल पहनाकर उनका सम्मान किया गया तथा पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया गया जिस पर उपस्थित सभी पूर्व सैनिक एवं जन समूह द्वारा तालियां बजाकर अध्यक्ष का सम्मान किया गया नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा आगामी प्रदर्शनी में

एक शाम शहीदों एवं वीरांगनाओं के नाम
उच्च स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराने की घोषणा की गई इसके अलावा उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वह प्रतिदिन नगर पालिका कार्यालय में बैठते हैं किसी भी पूर्व सैनिक अथवा सैनिक के परिवार को उनके सहयोग की आवश्यकता हो वह 24 घंटे उनके लिए तत्पर है

पूर्व सैनिक परिषद द्वारा उनसे कार्यालय के लिए मांग की गई उनके द्वारा बहुत जल्दी स्थल चयन करके उन्हें व्यवस्था किए जाने का आश्वासन दिया गया

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मां तुझे सलाम गीत पर एक बहुत ही अच्छा मंचन प्रस्तुत करने पर अध्यक्ष द्वारा बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कृत करते हुए उनके साथ फोटो सेशन कराया और उनसे परिचय प्राप्त किया

कार्यक्रम के अंत में समस्त एनसीसी कैडेट्स और सैनिकों के अध्यक्ष द्वारा फोटो फैशन कराया गया और अंत में हाथ जोड़कर विनम्रता के साथ सभी पूर्व सैनिकों और उनके परिवार द्वारा उनके दिए गए मान सम्मान और प्यार के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें आगामी 15 अगस्त पर नगर पालिका के कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया
