नारियल फोड़ा बटन दबाया
और अतरौली चौराहा हुआ जगमग
1 min read

नगर पालिका अतरौली का जनहित में एक और क्रांतिकारी कदम लगभग 14 वर्षों से बंद पड़ी हुई हाई मास्क लाइट ओं पर एलईडी लाइटें लगवा कर नगर के चौराहों और मोहल्लों को जगमग करने का काम शुरू हो गया है प्रथम चरण में घंटाघर चौराहा इंदिरा गांधी पार्क छर्रा तिराहा नगाइच पाड़ा पानी की टंकी के पास हनुमानगढ़ी रोड सिटी कान्वेंट स्कूल के पास मुख्य रियान होली चौक पर लगी हाई मास्क लाइट ऑफर एलईडी लाइट लगवा कर चौराहों और मोहल्ले जगमग कर दिया गया है
आज इन चौराहों और मोहल्लों की लाइटों का शुभारंभ सर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री वीरेंद्र सिंह लोधी जी द्वारा घंटाघर चौराहे पर नारियल और कर और स्विच ऑन करके किया गया चेयरमैन द्वारा स्विच ऑन करते ही संपूर्ण चौराहा जगमग हो गया जिस पर स्थानीय जनता द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि लाइट जलने के बाद चौराहा बिल्कुल अलीगढ़ सेंटर प्वाइंट की तरह नगर पालिका के सभासद श्री संजय खान विजेंद्र सिंह अब्दुल राजिक महेंद्र वार्ष्णेय नगरपालिका के सहायक अभियंता जल अजीत यादव सफाई निरीक्षक ऋषि पाल सिंह ललित कुमार वेद प्रकाश प्रेमपाल सिंह ए तो सभी स्टाफ मौजूद था
श्री सोनीअग्रवाल मिष्ठान भंडार द्वारा सर पालिका के कार्यों की सराहना करते हुए अध्यक्ष महोदय का नगर के हित में लगातार कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष श्री दुर्गेश वासनी जी द्वारा कहा गया चेयरमैन द्वारा दिन-रात परिश्रम करके अपनी टीम से नगर में जनता के लिए जो अच्छे से अच्छे कार्य कराए जा रहे हैं उसके लिए समस्त व्यापार मंडल उनका अभिवादन करता है स्ट्रीट लाइट के मजबूत होने से नगर के व्यापारियों और आम जनता को लाभ के साथ-साथ सुरक्षा भी मिलेगी इसके लिए हम नगरपालिका की टीम को धन्यवाद देते हैं और अपने चेयरमैन साहब के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करने के लिए संकल्प लेते हैं

सुन्दर खूबसूरत नजारा हाई मास्क लाइट के उद्घाटन के दौरान एक छोटी बच्ची अपने पिता के गोद में अपने छोटे छोटे हाथों से ताली बजाने लगी इसी दौरान अध्यक्ष महोदय की नजर उस बच्ची पर पड़ गई उन्होंने तत्काल एक दुकान से चॉकलेट का गिफ्ट पैक लेकर उस बच्ची के हाथ में दिया इस दौरान अध्यक्ष महोदय सभी जनता के सामने बचपन की यादों को ताजा करने लगे उपस्थित जनसमूह ने चेयरमैन के एस भावपूर्ण दृश्य की सराहना की
