हाथरस के कैलोरा गौशाला में गायों का बुरा हाल
1 min read
आज फिर एक बार विश्व सनातन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा दल ललेश उपाध्याय और प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी हरिओम शर्मा जी मंडल अध्यक्ष, शैलेश कुमार मंडल उपाध्यक्ष निकिता सिंह राठौर जिला मंत्री ललित कुमार जिला मंत्री पूरी टीम के साथ फिर एक बार हाथरस कैलोरा गौशाला का निरीक्षण किया जिसमें की बहुत लापरवाही पाई गई वहां के प्रधान की देखरेख में गौशाला चल रही है जिसका नाम है श्री कृष्ण उर्फ ज्वाला सिंह जब प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा दल ललेश उपाध्याय जी ने उनसे सवाल पूछा कि इतनी लापरवाही क्यों है इस गौशाला में तो उनका जवाब यह था कि हमारे पास 6 महीने से कोई पैसा नहीं आया है और मैं अपनी जेब से खर्च कर रहा हूं जब हमने बोला कि हमें हिसाब दिखाइए पिछले 6 महीने का कहां है तो उन्होंने मना कर दिया कि आप कौन होते हैं इसमें सबसे ज्यादा लापरवाही हाथरस जिला अधिकारी महोदय और एसडीएम साहब हाथरस और और प्रधान जी के साथ में सेक्रेटरी भी है उनकी भी सबसे ज्यादा लापरवाही और आज फिर 2 गाय मृतक पाई गई कुछ गायों के कीड़े पड़ रहे हैं किसी का पैर टूटा हुआ है और प्रधान जी का यह भी कहना था कि यह कोई सरकारी जगह नहीं है यहां पर एक खेल मैदान था यह गौशाला यहां शासन द्वारा जबरदस्ती बनाई गई है और साथ में गौ रक्षा दल की टीम से प्रधान जी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी भी दी कि गांव के कुछ व्यक्तियों को बुलाओ मारने पीटने की भी धमकी दी प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा दल विश्व सनातन महासंघ उनका कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है प्रधान जी और हाथरस जिला अधिकारी महोदय और एसडीएम महोदय हाथरस पर सख्त कार्रवाई की जाए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए अन्यथा विश्व सनातन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ललेश उपाध्याय अपनी टीम के साथ कैलोरा गौशाला के बाहर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है

