अतरौली नगर पालिका परिषद के नीचे बनी दुकानों का अवैध तरीके से आवंटन हुआ, खाली कराने के आदेश कमेटी गठित
1 min read
अतरौली नगर पालिका परिषद भवन के नीचे बनी कुछ वाणिज्यिक की थी । दुकानों का आवंटन अवैध मानते हुए उन्हें खाली कराने के लिए एडीएम प्रशासन ने एसडीएम अनिल कुमार कटियार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है।

नगर पालिका कार्यालय के नीचे वाणिज्यिक दुकानें बनीं हुई हैं। वर्ष 2010 से 2015 के बीच दुकानों आवंटन हुआ था। कस्बा निवासी अंशुल भारद्वाज ने दुकानों का आवंटन गलत नियमों को ताक पर रखते हुए अवैध तरीके से करने का आरोप लगाते हुए शासन से शिकायत की है।
कई वर्षों तक विभिन्न पटलों पर इसकी जांच हुई। मामला न्यायालय तक पहुंच गया। जांच में दुकानों का आवंटन अवैध पाया गया। इस पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने दुकानों को खाली कराने के लिए कमेटी गठित की है। जिसमें एसडीएम अध्यक्ष, सीओ व ईओ को सदस्य बनाया गया है। एडीएम प्रशासन ने दुकानों को खाली कराने के आदेश कमेटी को दिए हैं। इससे दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई है।
