अतरौली में हुआ एलेक्स डांस एकेडमी का शुभारंभ
1 min read
अतरौली नगर के मध्य मोहल्ला सराय भाटियारन उमरावगंज में एलेक्स डांस एकेडमी का शुभारंभ हुआ। डायरेक्टर सोहित वार्ष्णेय ने बताया कि हमारे जहां टीवी रियलिटी शो विजेता ईश्वरचंद एवं डांस एवं मॉडलिंग नेशनल अवार्ड विजेता यशस्वी द्वारा बच्चों को ज़ुंबो, बॉली फिट, कंटेंपरेरी,बॉलीवुड, हिप हॉप,वेडिंग, फ्री स्टाइल, मॉडलिंग,एवं अर्बन आदि सिखाए जाते है। और उन्होंने बताया कि नए बैच के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुके हैं। 2 दिन के लिए डेमो के तौर पर क्लास कर सकते हैं।जिस किसी को आवेदन कराना है वह ऑफिस में आकर संपर्क कर सकते हैं डायरेक्टर सोहित वार्ष्णेय मोब.9058999577,9149315354।
इस मौके पर प्रबंधक श्री सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय व अन्य लोग मौजूद रहे।