आज शाम 8:30 राठी चौराहे पर हुई दो लोगों में मारपीट
1 min read
आज शाम 8:30 बजे अनुराग शर्मा S/O राजीव शर्मा निवासी गुरैया थाना अतरौली का रहने वाला है
आज शाम अनुराग शर्मा अपनी दुकान से घर जा रहा था तभी राठी चौराहे पर पहुंचा तो सोहेल गाजी से कुछ बात को लेकर कहासुनी हो गई और गाली गलौज शुरू हो गई तो उसने लाठी रोड के डंडे से मारपीट शुरू कर दी मारपीट में अनुराग शर्मा के माथे पर नाक पर गंभीर चोट आई। थाने पहुंचकर अनुराग शर्मा ने तहरीर दी पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उसे मेडिकल के लिए भेज दिया
