कस्बा छर्रा में ताजियों का जुलूस निकाला गया, श्रद्धालुओं ने बांटा शरबत
1 min read

छर्रा, 06 जुलाई 2025: कस्बा छर्रा में आज ताजियों का भव्य जुलूस बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाला गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और जुलूस में शामिल होकर अपनी आस्था का प्रदर्शन किया। जुलूस के दौरान विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने राहगीरों के लिए शरबत वितरित किया, जिससे गर्मी में लोगों को राहत मिली।
जुलूस सुबह 12 बजे जवाहर चौक से शुरू हुआ और कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुआ जवाहर चौक पर ही समाप्त हुआ। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह स्टॉल लगाकर शरबत और अन्य पेय पदार्थ बांटे, जिसे लोगों ने सराहा। जुलूस में शामिल श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में नजर आए और शांति व भाईचारे का संदेश दिया।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, जिसके चलते जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। आयोजकों ने इस अवसर पर एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने की बात कही।