छर्रा में तहसील बनाओ अभियान के तहत दूसरे दिन निकाली रैली
1 min read
छर्रा में तहसील बनाओ अभियान के तहत दूसरे दिन निकाली रैली
छर्रा, नगर में दूसरे दिन छर्रा को तहसील बनाओ अभियान के तहत एक तहसील बनाओ रैली निकाली गई। इससे व्यापारियों के अलावा क्षेत्र के लोग भारी तादात में धनसारी- कासगंज रोड होते हुए जवाहर चौक पर संपन्न हुई। सभी लोगों ने छर्रा क्षेत्रीय विकास मंच के बैनर तले नगर में एक रैली निकाली, जिसमें सभी की एक ही स्वर में मांग थी कि छर्रा को तहसील बनाओं, हमारे हक की लड़ाई छर्रा को तहसील बनाओ, के अलावा हाथों में लिखी हुई तख्तियां भी साथ लेकर चल रहे थे। मौके पर शारिक अली खान ,आसिम खान ,सालार अहमद ,नवनीत गुप्ता, सभासद बंटी ,सभासद एहसान खान सैकड़ो की तादाद में लोग मौजूद थे।