उन्नाव: मासूम बेटे की करंट से मौत, घर आ रहे पिता ने सड़क हादसे में तोड़ा दम, दो मौतों से गांव में मातम
1 min read
गांव निवासी विष्णु जायसवाल का तीन वर्षीय बेटा अयांश घर पर खेल रहा था, तभी वह अचानक करंट की चपेट में आ गया. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, जैसे ही उन्नाव शहर में मौजूद मृतक अयांश के पिता विष्णु को इस हादसे की जानकारी दी गई, वह तुरंत बाइक से घर के लिए रवाना हो गया. लेकिन रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया.
यूपी के उन्नाव जिले में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां बेटे की मौत खबर सुनकर घर लौट रहे पिता की भी सड़क हादसे में जान चली गई. इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है.
दरअसल, आसीवन थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में सोमवार सुबह तीन साल के एक मासूम की करंट लगने से मौत हो गई थी. जैसे ही यह खबर उसके पिता को लगी वह बाइक से घर के लिए निकल पड़ा. मगर घर पहुंचने से पहले रास्ते में रोड एक्सीडेंट में उसकी भी मौत हो गई
