बाजरा की हो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद-भाकियू
1 min read
भारतीय किसान यूनियन का प्रतिनिधि मंडल उप निदेशक क्रषि श्री अरुण चौधरी से भारतीय किसान यूनियन के पूर्व जिला महासचिव चौधरी नवाब सिंह के नेतृत्व में मिला जिन्हें मुख्यमंत्री को संबोधित समस्या पत्र दिया जिसमें कहा गया है प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष जायद मौसम की मक्का मूंग मूंगफली आदि फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की गयी है इसके लिए सरकार को बधाई देते हैं आगे कहा मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2225 और पर की जा रही है भारतीय किसान यूनियन चाहती है मक्का की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य 2400 पर ही की जाय साथ ही बाजरा की भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू की जाय आगामी वर्ष में एक जून से खरीद शुरू की जाय समस्या पत्र लेते समय जिला क्रषि अधिकारी श्री धीरेन्द्र चौधरी केवीके छेरत के वैज्ञानिक श्री असरफ अली ने संयुक्त रूप से लिया समस्या पत्र देने वालों में भाकियू के प्रमोद कुमार वर्मा मोहनलाल ओमवीर सिंह प्रेमपाल सिंह गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे
भवदीय
चौधरी नवाब सिंह पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़