पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
1 min read


गांव नगला हिमाचल निवासी ट्रक ड्राइवर ऋषि कुमार की हत्या उसकी पत्नी ने ही साजिश रचकर अपने प्रेमी (जो अब रिश्ते का देवर भी है) से कराई थी। मंगलवार की रात को हुई इस वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
महिला को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि प्रेमी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शादी से पहले ही महिला के अपने पति के रिश्ते के चचेरे भाई से प्रेम संबंध थे।
गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव नगला हिमाचल के तीस वर्षीय ऋषि कुमार की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या की गई थी। उसका शव बुधवार सुबह गांव में चाचा के मकान से कुछ दूरी पर पड़ा मिला था।
ऋषि की पत्नी ललिता ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल गायब होने पर उसने ऋषि पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया था। इस बात पर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में उस व्यक्ति ने अपने साथियों संग मिलकर हत्या की है। इधर,
बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा। जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया। मगर पुलिस जांच में महिला के प्रेम संबंधों की कहानी सामने आई। पता चला कि ललिता के शादी के पहले से ही ऋषि के परिवार के चचेरे आई से प्रेम संबंध थे, मगर दोनों की शादी नहीं हो सकी थी।
ऋषि से शादी होने के बाद भी दोनों का मिलना जारी रहा। इसकी भनक ऋषि को भी लग गई थी। सीओ छर्रा धनंजय सिंह के अनुसार इस हत्या की अब तक की जांच में यही उजागर हुआ है कि मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी मृतक के चचेरे भाई ने हत्या को मिलकर अंजाम दिया है। उसी आधार पर आगे खुलासे के प्रयास किए जा रहे हैं।