Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

पति और ससुरालियों को लस्सी में नशीला पदार्थ दिया, फिर प्रेमी संग फरार हुई सना

1 min read

यूपी के हापुड़ में शादी के 50 दिन बाद सना नाम की युवती लस्सी में नशीला पदार्थ देकर रात के अंधेरे में प्रेमी संग फरार हो गई. नशीला पदार्थ पीने के बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया

यूपी के जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में गांव सरावा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता ससुराल से ही प्रेमी के साथ रात के अंधेरे में फरार हो गई. प्रेमी के साथ मिलकर भागने की योजना बनाई और चतुराई से फरार होने में कामयाब हो गई.

बता दें घर से भागने से पहले उसने अपने पति और ससुराल वालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिला दिया. लस्सी पीने के बाद पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया. जिसके बाद नवविवाहिता घर में रखे सारे गहने और नगदी लेकर प्रेमी की मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गई. पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी क़ैद हो गई.


पीड़ित के भाई ने दी पुलिस को सूचना
आपको बता दे , पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा का है. पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरिफ ने बताया कि उसके भाई सलमान की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. और घर में रखे सारे जेवर और नगदी भी अपने साथ ले गई है. उसने बताया कि सलमान कारपेंटर का कार्य करता है. 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी युवती के साथ हुआ था. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे विवाहिता ने ससुराल में मौजूद सभी लोगों को लस्सी पिलाई थी.


लस्सी पीने के बाद सब लोग अचेत हो गए. सुबह जब सभी जागे तो पता चला कि सलमान की पत्नी गायब है. शादी के महज 50 दिन बाद ही नवविवाहिता प्रेमी के संग फरार हो गई. जाने से पहले उसने पूरे परिवार को लस्सी में नशीला पदार्थ पिलाकर सुला दिया था. रात करीब 1:00 बजे बाइक से पहुंचा प्रेमी नवविवाहिता को ले जाते हुए पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने विवाहिता और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.


मामले पर पुलिस ने क्या कहा?
वहीं इस मामले पर सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के नगोला चौकी में एक गांव है सरावा जिसमें के महिला है.जिसका नाम सना है. सना की शादी उस गांव के रहने वाले सलमान से डेढ़ से दो महीने पहले हुई थी.वहीं लड़की गाजियाबाद की रहने वाली थी.शादी से पहले से ही उसका सुहेल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.


लड़की का प्रेमी हापुड़ के सिंभावली वैठ का रहने वाला है. जो लोनी में एसी रिपेयरिंग का कार्य करता था . ईद से एक ,दो दिन पहले सुहेल सिलाई मशीन दिखाने के बहाने लड़की की ससुराल आया जहां से उसकी बाते दोबारा शुरु हो गई. जिसके बाद वह रात्रि 1.30 बजे उस लड़के की बाइक पर बैठ कर चली गई थी. अब लड़की को बरामद कर लिया गया है. और आगे की विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed