रामपुर में ससुर ने अपनी होने वाली बहू को भगाकर किया निकाह
1 min read
रामपुर में छह बच्चाें के पिता शकील ने पहले अपने एक नाबालिग बेटे का रिश्ता पास के ही गांव खेमपुर की एक लड़की से तय कराया. फिर उसी लडकी को अपने साथ भगा ले जाकर निकाह कर लिया. बताया जा रहा है बेटे की शादी तय करने के बाद होने वाला ससुर अपनी होने वाली बहू से घंटों फोन पर बात करता था, धीरे-धीरे बात वीडियो कॉल तक जा पहुंची.

अलीगढ़ में अपने होने वाले दामाद के साथ सास के भागने के बाद अब रामपुर एक ससुर ने अपनी होने वाली बहू से ही निकाह कर लिया. बांसनगली गांव में रहने वाले छह बच्चों के पिता पर आरोप है कि उसने पहले अपने नाबालिग बेटे का रिश्ता एक लड़की से जबरन तय कराया और फिर उसी लडकी को अपने साथ भगा ले जाकर निकाह कर लिया. बताया जा रहा है बेटे की शादी तय करने के बाद होने वाला ससुर अपनी होने वाली बहू से घंटों फोन पर बात करता था, धीरे-धीरे बात वीडियो कॉल तक जा पहुंची. मामला सामने आने के बाद गांव के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है. अब ससुर की पत्नी न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है.