अलीगढ़ सड़क हादसे में एक कैदी और तीन पुलिसकर्मियों की हुई मौत,दो घायल
1 min read


अलीगढ़।थाना लोधा क्षेत्र के चिकावटी मोड़ पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां कैदियों की गाड़ी एक कैंटर से भीड़ गई और इस हादसे में कैदी सहित तीन पुलिसकर्मीयों की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस की एक वैन आधा दर्जन पुलिस कर्मी गुलशन नगर के एक कैदी को फिरोजाबाद से बाया अलीगढ़ होकर बुलंदशहर के लिए ले जा रहे थे,कि तभी थाना लोधा क्षेत्र के चिकावटी मोड़ पर कैदियों को लेकर जा रही पुलिस वैन का एक्सीडेंट हो गया,जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है और मृतकों में एक कैदी भी शामिल है। खास बात ये है कि इस सड़क हादसे के बाद यहां पर चीख पुकार और अफरा तफ़री का माहौल पैदा हो गया और मौके पर पहुंची पब्लिक ने पुलिस वैन में फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करना शुरू कर दिया वहीं इस हादसे की सूचना पाकर ना सिर्फ इलाका पुलिस बल्कि पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। खास बात ये है कि इस हादसे में कैदी के साथ साथ एसआई राम सजीवन, कांस्टेबल बलवीर और चालक चंद्रपाल की मौत हो गई और दो गंभीर घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।आपको बता दें कि इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और इस मामले की जांच की जा रही है और जानकारी मिली है कि ये हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ।