अतरौली में मंत्री संदीप सिंह ने किया 10 एंबुलेंसो को हरी झंडी दिखाकर रवाना
1 min read

अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) में बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने 10 एम्बुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अब लोगों को गंभीर दिशा में बीमार होने, दुर्घटना व गर्भवतियों को प्रसव के समय अस्पताल पहुंचने में कोई समस्या नहीं होगी। जिनमें मुख्य रूप से दो एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें वेंटिलेटर की भी सुविधा उपलब्ध है जो एक परमानेंट अतरौली के लिए उपलब्ध रहेगी। जिससे मरीजों को कोई भी असुविधा न हो।
मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि अतरौली के सरकारी अस्पताल से आज 10 नंबरों का संचालन किया गया जिसमें दो एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है जिससे मरीजों को लाने ले जाने में कोई भी असुविधा न हो।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर अवनेंद्र यादव, सो सैया संयुक्त चिकित्सालय के प्रभारी डॉ दुर्गेश कुमार,डॉक्टर कुशल पाल आदि मौजूद रहे।