घर की छत पर रखी है पानी की टंकी तो करे ये उपाय पूरा घर रहेगा स्वस्थ
1 min read
अब टंकी की सफाई बार-बार नहीं करनी पड़ेगी, बस डालें जामुन की लकड़ी और पाएं साफ पानी के फायदे
गर्मियों के मौसम में या बरसात के दौरान पानी की टंकी में काई जमना एक आम समस्या है. जब टंकी में काई जम जाती है, तो पानी न सिर्फ गंदा दिखता है बल्कि उससे बदबू भी आने लगती है. इतना ही नहीं, ऐसे पानी का इस्तेमाल करना सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक छोटा सा घरेलू उपाय इस समस्या को दूर कर सकता है? जी हां, अगर आप पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डालते हैं, तो टंकी में काई नहीं जमेगी. यह एक बहुत ही पुराना और आसान देसी उपाय है जो अब फिर से चर्चा में है.

. टंकी में काई से बचाव
जामुन की लकड़ी में प्राकृतिक गुण होते हैं जो पानी में मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने नहीं देते. जब आप इसे पानी की टंकी में डालते हैं, तो यह टंकी की दीवारों पर काई जमने से रोकता है. इससे टंकी साफ रहती है और पानी भी शुद्ध बना रहता है.
2. पानी की बदबू दूर होती है | टंकी में बदबू हटाने का उपाय
जामुन की लकड़ी पानी को शुद्ध करने में मदद करती है. अगर टंकी में बदबू आ रही हो, तो उसमें कुछ टुकड़े जामुन की लकड़ी के डाल देने से बदबू धीरे-धीरे खत्म हो जाती है.
3. पानी लंबे समय तक ताजा बना रहता है
जामुन की लकड़ी पानी को लंबे समय तक ताजा बनाए रखती है. अगर आप किसी ऐसे इलाके में रहते हैं जहां पानी हर दिन नहीं आता, और टंकी में जमा करना पड़ता है, तो यह उपाय बहुत फायदेमंद हो सकता है.
जामुन की लकड़ी के 2-3 साफ टुकड़े लें.
इन्हें अच्छे से धोकर पानी की टंकी में डाल दें.
हर 15-20 दिन में लकड़ी को बदलते रहें.
अगर लकड़ी बहुत पुरानी हो जाए तो उसका असर कम हो सकता है, इसलिए समय-समय पर नई लकड़ी डालना बेहतर होता है.
जामुन की लकड़ी एक आसान, सस्ता और असरदार उपाय है जिससे पानी की टंकी में काई नहीं जमती और पानी शुद्ध बना रहता है. अगर आप अपने परिवार की सेहत को लेकर सजग हैं और टंकी की सफाई को लेकर परेशान रहते हैं, तो इस घरेलू नुस्खे को जरूर अपनाएं.
4. सेहत के लिए सुरक्षित
जामुन की लकड़ी प्राकृतिक होती है, इसमें कोई कैमिकल नहीं होता. इसलिए इसे पानी में डालना पूरी तरह से सुरक्षित है. यह किसी तरह की एलर्जी या जलन नहीं पैदा करता.
5. देसी उपाय पानी साफ रखने के लिए
टंकी की सफाई करवाने में समय और पैसा दोनों खर्च होता है. लेकिन अगर आप इसमें जामुन की लकड़ी डाल देते हैं, तो बार-बार सफाई की जरूरत नहीं पड़ती. इससे आपकी मेहनत और पैसे दोनों की बचत होती है.