सांसद सतीश गौतम को अदालत से नोटिस जारी, धमकाने का आरोप, 2 जून को होगी सुनवाई
1 min read
भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष केशवदेव को धमकी देने के आरोपों पर दायर याचिका में अदालत ने सांसद सतीश गौतम को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस एमपी-एमएलए कोर्ट ने केशवदेव की ओर से दायर याचिका को परिवाद के रूप में स्वीकार कर दिया है, जिसमें सांसद को अपना पक्ष रखने को कहा गया है। मामले में सुनवाई के लिए दो जून की तारीख नियत है।

यह परिवाद मेलरोज बाईपास निवासी पं. केशवदेव गौतम की ओर से एमपी-एमएलए कोर्ट में दायर किया गया था। जिसमें कहा था कि तीन अक्टूबर 2023 को रात्रि 10 बजे वे अपने घर पर थे। तभी दो व्यक्ति काले रंग की गाड़ी पर सवार होकर उनके घर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें सांसद ने भेजा है। चलकर उनसे बात कर लो। मगर केशवदेव ने उस दिन स्वास्थ खराब होने की बात कह जाने से इंकार कर दिया तो वे अगले दिन रात्रि में साढ़े नौ बजे फिर आए। फिर से चलने की बात कही। मगर उन्होंने जाने से इंकार कर दिया तो उन्होंने फोन से सांसद से बात कराईं।
आरोप है कि सांसद ने केशवदेव को धमकाया। इसी मामले में थाना स्तर पर शिकायत के बाद भी सुनवाई न होने पर अदालत में अर्जी दायर की गई थी। जिस पर अदालत ने परिवाद दर्ज कर लिया था। इसी मामले में एमपी-एमएलए मामलों की सुनवाई वाली विशेष एसीजेएम अदालत ने सांसद को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करते हुए दो जून तारीख नियत की है।