अतरौली में अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई
1 min read
जनपद अलीगढ़ के कस्बा अतरौली में। माहे रमजान के अंतिम अलविदा जुमे की नमाज। अतरौली की समस्त मस्जिदों में आज दिनांक 28 मार्च 2025 को शांतिपूर्वक संपन्न हुई वहीं अलविदा जुमे की नमाज अतरौली के मोहल्ला पक्की गड़ी की रजा मस्जिद में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की वहीं जानकारी देते हुए रजा मस्जिद के इमाम वली मोहम्मद बरकाती द्वारा जानकारी देते हुए अवगत कराया की वैसे तो हर हफ्ते जुमे की नमाज होती है परंतु इस माहे रमजान के पाक माह में जो अंतिम जुमे को अलविदा का जमा कहा जाता है तथा इस दिन को ईद के दिन के रूप में भी मनाया जाता है लोग नए वस्त्र पहन कर ईद की तरह बनाते हैं तो वहीं। आज नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी नए नए वस्त्र पहन कर। आज के अलविदा के जुमे। को हर्षोल्लास के साथ मनाया।