स्कूल की अध्यापिकाओं ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ रची साजिश, गांव में मचा बवाल,मिड-डे मील में फल की जगह कच्ची गाजर-मटर परोसने का हुआ वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक निलंबित
1 min read

स्कूल की अध्यापिकाओं ने प्रिंसिपल के खिलाफ रची साजिश, गांव में मचा बवाल
मिड-डे मील में फल की जगह कच्ची गाजर-मटर: छात्रों ने प्रिंसिपल के निलंबन के खिलाफ किया परीक्षा का बहिष्कार
मुख्य घटना:
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की अतरौली तहसील के सिरसा गांव स्थित कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील के दौरान प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को फल के बजाय कच्ची गाजर और मटर परोसे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने संज्ञान लिया और प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर निलंबित कर दिया। इस फैसले से नाराज छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल के निलंबन को वापस लेने की मांग करते हुए परीक्षाओं का बहिष्कार शुरू कर दिया।
घटना का विवरण:
यह मामला सिरसा गांव के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। जानकारी के अनुसार, स्कूल की रसोईया अपने रिश्तेदार के निधन के कारण अनुपस्थित थी। इस दौरान प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह ने छात्रों के लिए सब्जी बनाने हेतु कच्ची गाजर और मटर लाए थे। भूखे छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल से गाजर और मटर खाने की मांग की, जिसे उन्होंने पूरा किया। लेकिन इसी बीच स्कूल की अध्यापिका स्नेहलता ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रों का आरोप है कि स्नेहलता और अन्य अध्यापिका शारदा सहित कुछ शिक्षक प्रिंसिपल के खिलाफ साजिश रच रहे थे।
छात्रों के आरोप:
छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्नेहलता ने जानबूझकर प्रिंसिपल को बदनाम करने के लिए वीडियो बनाया। वहीं, अध्यापिका शारदा पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। छात्रों का दावा है कि शारदा ने बच्चों से अनाज, टाट के बोरे और प्लास्टिक की बाल्टियाँ तक बिकवायीं। नाराज छात्रों ने कहा कि जब तक प्रिंसिपल का निलंबन वापस नहीं होगा, वे परीक्षा का बहिष्कार जारी रखेंगे।
छात्रों की बाइट:
कक्षा आठ के छात्र युवराज ने कहा, “हमारे प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह को साजिश के तहत फँसाया गया। हमारी माँग है कि उनका निलंबन वापस लिया जाए। जब तक ऐसा नहीं होता, हम परीक्षा नहीं देंगे।”
