Recent Posts

Up Jansamvad News

Latest News in Hindi

किसानों ने शहीद दिवस को किसान मजदूर संकल्प दिवस के रूप में मनाया

1 min read

23 मार्च 2025 को शहीद दिवस के अवसर पर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा, उत्तर प्रदेश ने इस दिन को “किसान मजदूर संकल्प दिवस” के रूप में मनाया। अलीगढ़ जिला कैंप कार्यालय, नगला पटवारी पर जिलाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान शाह ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस अवसर को स्मरणीय बनाया। इस कार्यक्रम में युवा प्रदेश अध्यक्ष आसिफ खान, जिला मीडिया प्रभारी हादी हसन, ब्लॉक उपाध्यक्ष अकराबाद तेजवीर सिंह, करुआ पंडित, युवा मीडिया प्रभारी अरमान, फुरकान, आबाद रियाजुद्दीन, मुस्तकीम, राजुद्दीन, पप्पू, जफरुद्दीन सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
वहीं, राष्ट्रीय कार्यालय सिरसौल (कासगंज) में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश मिश्र ने कहा कि शहीद दिवस पर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने किसान-मजदूर संकल्प सभा का आयोजन किया। इस दिन शहीद भगत सिंह, सुखदेव, और राजगुरु के बलिदान को याद करते हुए उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की गई और साम्राज्यवादी शासकों को सबक सिखाने का संकल्प लिया गया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भगत सिंह ने जो आजाद भारत का सपना देखा था, उसे कॉर्पोरेट राज के खिलाफ खड़ा होने का समय आ गया है। इस अवसर पर देश में चल रहे किसान-मजदूर आंदोलन में शहीदों के विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा हुई और कीर्तन में वीर रस के क्रांति गीतों के माध्यम से संदेश दिया गया कि “किसानों जागो”।
मोर्चा के सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा ने पंजाब में किसानों की गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी रिहाई के लिए संघर्ष का बीड़ा उठाया है। गांधीवादी मार्ग पर चलते हुए सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अन्नदाता किसानों के लिए जो रास्ता दिखाया, उसी पर चलते हुए अलीगढ़ में मोर्चा के किसानों ने कमिश्नर कार्यालय से गिरफ्तारी दी। शहीद दिवस पर डल्लेवाल और अन्य किसानों की रिहाई तथा उत्तर प्रदेश में आंदोलन को मजबूत करने के लिए सभी किसानों ने धरती मां पर हाथ रखकर संकल्प लिया।
राष्ट्रीय कार्यालय सिरसौल पर सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा, वरिष्ठ किसान नेता वीरेंद्र अगराना, दिनेश शर्मा, चंदर दत्त सोलंकी, तहसील प्रभारी पटियाली संजय तिवारी सहित अन्य किसान मौजूद रहे। इसके अलावा, खैर में मोर्चा संयोजक विवेक श्री वशिष्ठ ने अपने कैंप कार्यालय पर और एटा में राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक ओनघाट ने अपने कैंप कार्यालय पर इस दिन को मनाया। समूचे उत्तर प्रदेश में मोर्चा के किसानों ने अपने-अपने स्थानों पर शहीद दिवस को “किसान मजदूर संकल्प दिवस” के रूप में आयोजित किया।

ROOPENDRA KUMAR
Author: ROOPENDRA KUMAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed