सूरतगढ़ के सरकारी स्कूल में हुई अभिभावकों व शिक्षको की बैठक
1 min read

प्राथमिक विद्यालय सूरतगढ़ में आज अभिभावक शिक्षक बैठक का कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया जिसकी अध्यक्षता श्री हरि सिंह जी (अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति) ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान (पति) श्री मानवेंद्र प्रताप सिंह रहेl कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ शारदे के पूजन के साथ प्रारंभ किया l इसके उपरांत अतिथि स्वागत,बैठक आयोजन व समापन सत्रों का आयोजन किया गया l शत प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया और उनके माता-पिता का माला पहनाकर सम्मान किया गया I कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरूस्कार दिए गए l कार्यक्रम में सभी अभिभावकों को सभी डिजिटल कक्षाओं का भ्रमण कराया गया I जिससे सभी अभिभावक प्रभावित हुएl छात्र/छात्राओं की प्रस्तुति में 28 सेकंड में समस्त स्टेट के नाम व राजधानियों को सुनाना 14 सेकंड में भारत की 22 भाषाओं के नाम सुनाना, कक्षा-2 के बच्चों का अग्रेजी पठन रहा, कक्षा-1 व 5 के बच्चों की संगीत मय कविताओं ने सबका मन प्रफुल्लित कर दिया l आगंतुकों ने बच्चों व शिक्षकों की भूरि भूरि प्रशंसा की l कार्यक्रम के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान (पति) ने आगामी सत्र में अधिक से अधिक प्रवेश विद्यालय में कराने की अपील की l कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी को जलपान कराया गया l कार्यक्रम का संचालन मूलचन्द्र (प्र0अ0) ने किया l इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ, डोरी लाल, राम सिंह, मनोज, मंजू,पूरन सिंह, कल्याण सिंह,हरिओम, धर्मेंद्र, धर्म पाल, राजवीर, दानवीर, पुष्पेद्र,लाखन सिंह सहित 86 अभिभावको सहित समस्त आँगनवाड़ी,रसोइया और गणमान्य लोगों उपस्थित रहे l