छर्रा को तहसील बनाने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
1 min read
अतरौली छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर विकास खंड बिजौली के ग्राम सिधौली खुर्द के निवासियों ने ओमकार सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला महासचिव भाकियू अलीगढ़ चौ नवाब सिंह ने कहा वर्ष 2018 से क्षेत्रीय जनता नगर पंचायत छर्रा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आन्दोलन को जारी रखे हुए है सैकड़ों बार विभिन्न माध्यमों से प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित भेजे जा चुके हैं नगर पंचायत छर्रा सभी सरकारी नियमों के अनुसार तहसील बनाने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर रही है छर्रा को तहसील बनाने से पांच लाख जनता को सीधा लाभ मिलेगा तहसील स्तरीय सभी अधिकारियों के कार्यालय छर्रा में पहले से ही मौजूद हैं मात्र कमी है तो तहसील की है जिसके लिए क्षेत्रीय जनता आन्दोलन को जारी रखे हुए है जब तक छर्रा को तहसील नहीं बनाया जायगा जब तक जनता आन्दोलन को जारी रखेगी प्रदर्शन करने वालों में खेतलसिह रामदास दीपेश कुमार नौरंगी सिंह चोबसिह चुन्नी सिंह नेकसे लेखराज सिंह अधन सिंह आदि मौजूद थे.