श्रीराम चरितमानस सेवा संस्थान ने 11 जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह
1 min read
अतरौली गांव बिजौली में भागवत कथा के समापन के बाद गुरुवार को श्रीराम चरितमानस सेवा संस्थान ने ग्राम वासियों के सहयोग से 11 जोड़ों का सामूहिक रूप से विवाह कराया गया, जिसमें सुनील बिलौना संग लक्ष्मी दूधमा, राजकुमार कटूनी संग मिथलेश पालीमुकीमपुर, अजय जवां संग रेखा सतरापुर, केंद्रपाल लोहगढ़ संग शिवानी अनूपशहर, पुष्पेंद्र तोछी खुर्द संग द्रोपदी आजाद नगर, गुड्डू तोछी खुर्द संग ममता आजाद नगर, रोहित अलीगढ़ संग मुस्कान अतरौली, नितिन रहीमकोट संग लक्ष्मी रसैनी, अमित खिरकबारी संग काजल बूढ़ागांव, कन्हैया छर्रा संग संध्या बिजौली, विक्रम छर्रा संग मानसी बिजौली को परिणय सूत्र में बांधा गया। वहीं गांव में बरात चढ़त के दौरान घोड़ी पर सवार दुल्हों व बरातियों का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करते हुए जोरदार स्वागत किया। तमाम ग्रामीणों ने विवाह समारोह में पहुंच कर 11 कन्याओं का कन्यादान करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह, लौंगश्री देवी, आचार्य अरुण भारद्वाज, हरीश गौड़, धर्मपाल सिंह, गोला, जुगेंद्र सिंह चौधरी, राहुल पप्पू दादा, ललित शर्मा, छोटे लाल बीडीसी, सत्यपाल सिंह, अनुज गोला, श्याम चौधरी, पवन चौधरी, प्रमोद चौधरी, संजीत चौधरी, मंजीत चौधरी, नितिन गौड़, जयप्रकाश शर्मा, उमाशंकर, रोहित चौधरी, तिलक सिंह, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।
