अतरौली नुमाइश का पूर्व सांसद ने किया उद्घाटन, चेयरमैन रहे नदारद
1 min read
अतरौली नगर पालिका परिषद की ओर से लगाई गई पालिका की प्रदर्शनी का उदघाटन एटा के पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने फीता काटकर किया। भाजपा नगर अध्यक्ष से लेकर पार्टी के काफी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। मगर मौजूदा चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह लोधी और उनके करीब डेढ़ दर्जन सभासद भी उद्घाटन समारोह में नहीं दिखे।
ठेकेदार शिशुपाल सिंह की ओर से पहले ही पूर्व सांसद से प्रदर्शनी का उद्घाटन कराने के लिए तैयारी कर ली थी। चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह लोधी से बिना सलाह मशविरा के उदघाटन के लिए मुख्य अतिथि तय करने पर नाराजगी प्रकट की थी। मगर चेयरमैन की नाराजगी के बाद भी प्रदर्शनी का उदघाटन राजवीर सिंह राजू भैया द्वारा किया।

पालिका के इतिहास में पहली बार चेयरमैन गैर हाजिर
नगर पालिका परिषद की ओर से दशकों से प्रदर्शनी लगती चली आ रही है। मगर यह पहली बार देखने को मिला है जब चेयरमैन को उदघाटन के समय गैर हाजिर रहना पड़ा है। समाजवादी पार्टी की टिकट पर चेयरमैन का पद हासिल करने वाले वीरेन्द्र सिंह लोधी का भाजपाइयों से दूरी बनाना मजबूरी हो गयी थी। मगर यह पालिका के इतिहास में पहली बार हुआ है कि वर्तमान चेयरमैन को उदघाटन के समय गैर हाजिर रहना पड़ा है। इस मौके पर प्रदर्शनी ठेकेदार शिशुपाल सिंह लोधी, होमेन्द्र सिंह लोधी, दिनेश जौहरी, नगर पालिका परिषद के सभासद यज्ञपाल सिंह लोधी, भरत सिंह राजपूत, दीपक वर्मा, डा विनोदकु मार, जीतू पंडित, सभासदबाबू खां गाजी आदि मौजूद रहे।