अतरौली के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र के सोलापुर में हुई मौत परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
1 min read
जनपद अलीगढ़ के थाना अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत। मोहल्ला पुख्ता गड़ी के 22 वर्षीय युवक आकिब पुत्र मांजीद का संदिग्ध परिस्थितियों में महाराष्ट्र के सोलापुर के तालाब में तैरता हुआ मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप जानकारी के अनुसार आकिब पुत्र मजीद निवासी पुख्ता गड़ी। महाराष्ट्र के सोलापुर में दुलारे पुत्र लड्डन खा निवासी थाना अतरौली के मोहल्ला सराय नूर के यहां पर। कपड़े की फेरी का काम करता था जो की 13 दिसंबर 2024 की देर शाम से घर से लापता हो गया। जिसका शव 14 दिसंबर 2024 को। तालाब में तैरता हुआ मिला वहीं सूचना मिलने पर मृतक युवक के मामा ने मौके पर पहुंच कर मृतक युवक की पहचान अपने 22 वर्षीय भांजे आकिब पुत्र मजीद के रूप में की वहीं घटनास्थल से मांमां के द्वारा इलाका पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया तथा पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंप दिया जिसका शव आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को मृतक के घर पहुंच गया। वहीं परिजनों द्वारा शरीर पर चोट के निशान देखकर परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाया है वहीं पोस्टमार्टम के कागज परिजनों के मांगने पर न देने को लेकर हंगामा हो गया वहीं स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस को सूचित किया गया। वहीं। थाना प्रभारी निरीक्षक विजयकांत शर्मा द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए तत्परता का परिचय देते हुए क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को समझा बुझा कर शांत किया।