Atrauli ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read
जनपद अलीगढ़ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ महोदय के द्वारा चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम। व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु। चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत। क्षेत्राधिकारि महोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक अतरौली विजयकांत शर्मा के नेतृत्व में। थाना अतरौली पुलिस टीम द्वारा तत्परता का परिचय देते हुए मुखबिर की सूचना पर। वांछित अपराधी अभियुक्त समीर पुत्र रईस कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्सबान नीचान को। एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित बरामद कर पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी का स्थान मौसमपुर पुलिया। से पहले ठेका देसी शराब के पास से पुलिस टीम उप निरीक्षक रोहतास कुमार कांस्टेबल अश्विनी कांस्टेबल अनुज कुमार। द्वारा गिरफ्तार। किया गया बताया जा रहा है कि वांछित अपराधी समीर पुत्र रईस कुरैशी। गत दिनों पूर्व कुरेशियों में हुए विवाद में गोली कांड में लिप्त बताया गया है।