जिला अस्पताल परिसर वार्ड नंबर 4 बना चोरों का अड्डा मोबाइल के पैसे लेकर किया वापस
1 min read
अलीगढ़ थाना खेर क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी रसीद वार्ड नंबर 4 में भारती है जिसका उपचार होने के बाद ऑपरेशन होना है आज उधर मां बेटी हर रोज की तरह बेड नंबर 13 और बेड नंबर 8 पर रसीद सो रहे थे शनिवार की तड़के 3:00 बजे के लगभग कोई अज्ञात चोर वार्ड में घुस आया और दोनों के मोबाइल एवं बैग लेकर चंपत हो गया तभी अचानक रसीद के भाई की आंख खुल गई और उसने फोन को देखा तो फोन नहीं मिला शोरगुल सुनकर बेड नंबर 13 मां बेटी की आंख खुल गई उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो उनका बैग और मोबाइल नहीं मिला कुछ ही देर में रसीद के भाई ने उसे नंबर पर फोन किया तो उन्हें माल गोदाम पर बुलाया माल गोदाम पर पहुंचे तो व्यक्ति नहीं मिला उसने बर्ची बहादुर रेलवे ट्रैक पर बुलाया रसीद का भाई पहुंच गया उसका आरोप है कि चार लोग थे जिनके मुंह पर ढाते बंधे हुए थे उनसे ₹1500 ले लिए और मोबाइल दे दिया जबकि ईमानदार या बीमार अपने सामान की रक्षा नहीं कर सकते तो रात्रि में पुलिस क्या करेगी हर जगह रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर लिखा रहता है कि यात्री अपने सामान की सुबह रक्षा करें