कार चालक ने बाइक सवार में मारी जोरदार टक्कर दो युवक हुए घायल
1 min read
अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत। रामघाट रोड स्थित। आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को नायरा पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने। बाइक सवार को जोरदार मारी टक्कर जिसके चलते रूपेश पुत्र विनोद कुमार आयु 25 वर्ष । कुलदीप कुमार पुत्र मुकेश कुमार आयु 26 वर्ष। निवासी। ग्राम महुपुरा। थाना दादो गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में। 108 एंबुलेंस के द्वारा अतरौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अलीगढ़ के जे एन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक ग्राम जीरौली धूम सिंह पर। बियर की दुकान पर काम करते थे। जो कि आज दिनांक 14 दिसंबर 2024 को। बाइक द्वारा अपने गांव। थाना दादों क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम महू पूरा जा रहे थे।