सेकड़ो कार्यकर्ताओ ने बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया कार्यकर्त्ता सम्मान समारोह कार्यक्रम
1 min read

आज शौर्य दिवस के अवसर पर 125 रक्त दाताओ का सम्मान कार्यक्रम केशव कुंज गेस्ट हॉउस हेरदुआगंज हरिगढ़ में आयोजित हुआ जिसमें कार्यकर्त्ता /रक्तदाताओं को श्री राधा कृष्ण जी की तस्वीर भेंट की साथ ही रक्तदान कार्ड वितरण किये कार्यक्रम से कार्यकर्त्ताओ में काफ़ी ख़ुशी का माहौल था कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया रक्तदान निरंतर करें और दूसरों को भी कराएँगे इससे कई लोगों की जान बचती है ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से हम लोगों में जाग्रति उत्पन्न होगी
संचालन श्री अमित सक्सेना जी ने किया स्वागत समिति अध्यक्ष श्री विनोद सोनी,कार्यक्रम संयोजक श्री रामकुमार आर्य /मंत्री श्री राधा कृष्ण धाम सेवा न्यास विहिप,अध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगवीर मिश्रा प्रान्त समरसता प्रमुख , श्री राम दत्त शर्मा प्रान्त सेवा प्रमुख विहिप,संरक्षक श्रीमती कुसुम शर्मा, पुलिस अधीक्षक देहात /पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मुकेश जी उत्तम, डा दुर्गेश जी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अतरौली, श्री भूपेंद्र शर्मा विभाग प्रचारक प्रमुख, श्री राज नारायण विभाग सह प्रचारक प्रमुख, श्री नितेंद्र चौहान जिला उपाध्यक्ष विहिप अतरौली
चिन्टू चौधरी प्रवीन देवेश सक्सेना सुभम गोयल जी कुशवीर सिंह, प्रवीण भारद्वाज पुष्पेन्द्र कुमार,कुमार गौरव,इंद्रपाल सिंह, मनोज राजपूत,रुपेश बजरंगी डॉक्टर भूप सिंह,बिनोद बजरंगी,रणविजय सिंह जय सिंह नरेन्द्र अजय कुमार दुष्यंत नितेन्द्र चौहान राजेश राजपूत राजेश चौहान सोनू आर्य सुनील यादव गुलवीर सिंह यादव संजू यादव सत्यम कुशवाह अनमोल राघव सुरजीत सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे