संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा द्वारा 12 दिसंबर को एक शाम का संकल्प किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्ले के समर्थन में
1 min read
संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा द्वारा 12 दिसंबर को एक शाम का संकल्प किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्ले के समर्थन में,
अलीगढ़, आज़ दिनांक 11/12/2024 को संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा ने एक गोष्ठी महानगर सचिव रविंद्र शर्मा के यहां करी। गोष्ठी सम्बोधित करते हुए सह -संयोजक ने कहा कि MSP मांग को लेकर किसान नेता सरदार जगजीत सिंह डल्ले वाल जी के आमरण अनशन का आज़ सोलहवां दिन है और उनका वज़न लगभग 11 किलो कम हो चुका है साथ में किड़नी तक असर दिखाई दे रहा है मेडिकल चेकअप करने वाले डाक्टरों ने कहा है कि शीघ्र ही इन्हें विशेष उपचार नहीं दिया तो मुमकिन है कि किड़नी का इलाज संभव नहीं होगा डल्ले वाल सहाब मांगों को लेकर दवा तक लें नहीं रहे केन्द्र सरकार द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जाता जों उसकी किसान विरोधी मानसिकता उजागर करता है डल्ले वाल सहाब के लिए आज़ मन्दिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों में अरदास देश भर में की गई है और कल 12 दिसंबर को देशभर के अन्नदाताओं द्वारा अनशन के समर्थन में एक शाम का संकल्प सरदार जगजीत सिंह डल्ले वाल जी के समर्थन में सभी किसान परिवार एक समय ( शाम)का भोजन त्याग करेंगे यह अपील किसान नेता अभिमन्यु कोहाड द्वारा डल्ले वाल की मेडिकल रिपोर्ट बाद जारी करी गई थी जिसे देख हमारे 10 वर्ष के बेटे नील शर्मा द्वारा देख विगत दिवस मंगलवार संध्या को जों डल्ले वाल सहाब के त्याग,बलिदान देख प्रभावित है रो पड़ा साथ ही भूखा ही रात को रहा। संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश में सभी किसान भाईयों से अनुरोध करता है कि वह कल 12 दिसंबर को एक शाम का संकल्प सरदार जगजीत सिंह डल्ले वाल के समर्थन में परिवार सहित एक समय (शाम) को भोजन का त्याग करें अन्नदाता के संघर्ष में साथ देकर उनकी आवाज को मजबूत करें। इस अवसर पर महानगर सचिव रविंद्र शर्मा, तोषी कुमार, यज्ञ देव कुमार मौजूद रहे।