अपर आयुक्त को सोपे मांग पत्र
ई बस के संचालन की मांग
1 min read

अतरौली – जिला मुख्यालय से तहसील अतरौली 25 किलोमीटर है जिसके आवागमन के लिए वाहनो की बहुत समस्या होती है जिसकारण इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम मे मंगल बार को सामाजिक कार्यकर्ता व युवा पहल अध्यक्ष इंजीनियर हिमांशु मित्तल गुप्ता ने नगर के तमाम स्कूल व कॉलेज के संचालक, अधिवक्ता गण, व्यापारि जनप्रतिनिधि छात्रा छात्राओं आदि को द्वारा दिये गए समर्थन पत्रों को मांग पत्र के साथ अपर आयुक्त अरुण कुमार कॉमिश्नर कार्यलय पहुंच कर सोपे और मांग की इलेक्ट्रिकल बसों का तहसील अतरौली तक जल्द से जल्द संचालन शुरू हो जिस से आम जन मानस की यात्रा सुगम और आरामदयाक हो सके उन्होंने कहा सभी नगर बासियो, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ताओ और सभी संघटनो के पदाधिकारियो की एक ही मांग है की ई बसों का संचालन हो सभी लोग प्रति दिन अलीगढ कम्पटीशन की तैयारी हायर एजुकेशन, व्यापार आदि के सिलसिले मे अलीगढ आते जाते है अलीगढ आने जाने मे काफी समय बर्बाद होता है रोडवेज बसों का कोई टाइम नहीं है शाम मे अलीगढ से लौटते समय कोई भी वाहन नहीं मिलता जिससे अतरौली तक आने मे बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है ई बसों के संचालन से अलीगढ अतरौली का सफर काफी आसान और आरामदायक हो जायेगा समय की बर्बादी नहीं होंगी