खून से लथपथ युवक का मिला शव, नहीं हुई शिनाख्त
1 min read
छर्रा थाना क्षेत्र में सोमवार को पाली रोड पर गुप्ता मोड के पास जंगल मे खून से लथपथ युवक का शव मिला है। युवक का शव जंगलों में पड़ा हुआ था। आसपास से गुजरने वाले लोगों ने उसे देखा। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।शव की सूचना मिलने पर इलाका पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इसके साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे कि घटना का खुलासा किया जा सके।
पुलिस को मिले शव की गर्दन कटी हुई थी। धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी और चेहरा भी जला दिया गया था। वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और न ही उसके पास से ऐसे कोई दस्तावेज मिले हैं, जिससे मृतक की पहचान हो सके। पुलिस के साथ ही फारेंसिक विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची थी और सारा इलाका सील करके डिजिटल साक्ष्य जुटाए हैं। जिससे कि आरोपी के खिलाफ जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस के अनुसार शव के पोस्टमार्टम के बाद उसकी मौत के सही कारण स्पष्ट हो सकेंगे।
आसपास के सीसीटीवी देख रही पुलिस
शव मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं। जिससे कि यह पता किया जा सके कि मृतक घटना स्थल पर कैसे पहुंचा था। वहीं वह किसी के साथ आया था या फिर उसे लेकर कोई व्यक्ति वहां आया था। आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
गुमशुदा लोगों की जुटाई जा रही जानकारी
पुलिस ने आसपास के गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटानी भी शुरू कर दी है। कंट्रोल रूम के जरिए गुमशुदा लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे कि मृतक की शिनाख्त हो सके और उसके परिवार के लोगों से संपर्क किया जा सके।
सीओ छर्रा महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और जल्दी ही घटना का खुलास किया जाएगा।