अध्यापक ने सरिया मारकर छात्र का हाथ तोड़ा
1 min read

अलीगढ़ के थाना दादों कस्बा दादों स्थिति विद्यालय में एक विद्यालय में अध्यापक ने सरिया मारकर कक्षा 6 के छात्र का हाथ तोड़ दिया। गांव नगरिया सिहानी निवासी चंद्रभान सिंह पुत्र दरवारी सिंह ने बताया उनका बेटा रामू कुमार दादों स्थित एक विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र है जो शुक्रवार को अपने विद्यालय में पढ़ने गया था। कक्षा में कुछ बच्चे शोर मचा रहे थे इसी दौरान अध्यापक ने इसी बात को लेकर मेरे बच्चे के साथ सरिया से मारपीट कर दी। अध्यापक द्वारा बच्चे को बेरहमी से पीटे जाने का यह मामला विद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। इसी बात को लेकर विद्यालय के बाहर परिजनों एवं छात्रों द्वारा हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया। और पीड़ित छात्र के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की। पीड़ित छात्र रामू के पिता चंद्रभान ने विद्यालय के अध्यापक और प्रधानाचार्य के खिलाफ जानबूझकर बच्चे को प्रताड़ित कर मारपीट करने की तहरीर दी है। मौके पर पहुंचे सिहानी ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह यादव ने ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचकर अध्यापक पर बच्चे के साथ क्रूरता और प्रताड़ित करने के आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने घायल छात्र को डॉक्टरी परीक्षण व प्राथमिक उपचार के लिए छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा । सीओ छर्रा महेश कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।