धनंजय कोचिंग सेंटर के अध्यापक पर नाबालिक बच्ची के साथ 8 माह से यौन शोषण करने का परिवार वालों ने लगाया आरोप मौके पर पहुंची पुलिस
1 min read
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्रकी सुरेंद्र नगर स्थित धनंजय कोचिंग सेंटर के टीचर पर आठ माह से 17 वर्षीय कक्षा ग्यारहवीं की बच्ची के साथ अनुशोषण का परिवार जनों ने लगाया आरोप,मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने ! धनंजय कोचिंग सेंटर के टीचर को स्कूल में बैठा रखा तथा भारी तादाद में पहुंचे लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया तथा धनंजय कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग को तोड़ने को लेकरबाहर विरोध कर रहे हैं! अलीगढ़ की थाना क्वार्सी पुलिस लोगों को समझने बुजाने का प्रयास किया जा रहा है ! तथा लोगों नेरोड पर बैठने की अलीगढ़ की थाना क्वार्सी पुलिस को चेतावनी भी दे दी है!तो वही पुलिस ने लोगों को समझाते हुए कोचिंग संचालक धनंजय वर्णेय को थाना क्वार्सी पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है! तो वहीं भारतीय किसान यूनियन भानु की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता अग्रवाल नेकोचिंग संचालक परआरोप लगाते हुए बताया कि 8 महीना से लगातार हमारी बेटियां धनंजय कोचिंग सेंटर नंबर पढ़ने के लिए आ रही है! हमारी बेटियों ने बताया कि एक बेटी के साथ 8 महीने से लगातार यौन शोषण धनंजय बाषणृ कर रहा है ! साथ-साथ यह भी कहता रहा कि अपने घर वालों को बताया तो तेरे को मार देंगे और अलीगढ़ के अंदर नहीं रहने देंगे! उसकी माता-पिता की स्थिति गरीब है! और मेरी बेटी भी उसी के साथ आती है वह मेरी बेटी की फ्रेंड है! आज से 4 दिन पहले मेरी बेटी को भी धमका दिया था! तेरी मम्मी यूनियन में है इसलिए हम तुझे कुछ नहीं कह रहे हैं! तुम किसी से कुछ नहीं कहोगी अगर किसी से कहोगी तो हम तुम्हारा भी वही हाल करेंगे! बेटी को पढ़ना लिखना क्या गुनाह है! क्या उनको पैदा होते ही उनका गला घोट दे! योगी जी का कहना है की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ! मेरी बेटी का मेरे पास 5:00 बजे फोन आया और कहा कि जो मेरी सहेली है उसके साथ मेरे सर ने गलत किया है ! और रोने लगी ! कहने लगी कि उनकी पत्नी ने ही पुलिस प्रशासन पर फोन किया है! तथा हमको भी जानकारी दी है .! हम यहां पर आए हैं!अब धनंजय की पत्नी जो है अपने बयान बदलने के लिए तैयार है!पुलिस प्रशासन से हमने कहा किताला तुड़वाओ वह अंदर है!पहले एफ आई आर दर्ज करओ ! आधे घंटे से वह अंदर है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है! जब तक है वह कोचिंग से बाहर नहीं निकलेगा हम यहां से बाहर नहीं जाएंगे! हमारी बहन बेटियों के साथ हुआ हैफिर कल को किसी और के साथ नहीं होगा!इसको ऐसा सबक सिखा दिया जाए ताकि किसी की तरफ नजर उठ नहीं उठाए!