अलीगढ़ में बने भगवान श्री कृष्ण का मंदिर, CM को लिखा पत्र
1 min read
*प्रेस नोट*
*समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नाम लिखा पत्र*
सेवा में,
माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी
मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
5, कालीदास मार्ग
लखनऊ – 226001
*विषय – अलीगढ़ महानगर में योगेश्वर श्रीकृष्ण जी के भव्य मंदिर की स्थापना हेतु।*
मान्यवर,
अलीगढ़ महानगर तेजी से स्मार्ट सिटी बनने की ओर बढ़ रहा है परंतु यहां पर पर्यटन एवं भव्य धार्मिक स्थलों की बहुत कमी है जबकि अलीगढ़ बृज क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
आपसे मेरा सविनय निवेदन यह है कि कृपया अलीगढ़ में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का एक भव्य मंदिर स्थापित करने की कृपा करें, जिससे वृंदावन धाम दर्शन हेतु आने वाले तीर्थयात्री अलीगढ़ तक भी आ सकें।
माननीय मुख्यमंत्री जी अलीगढ़ महानगर का नाम हरिगढ़ किया जाना भी बहुत समय से लंबित चल रहा है। अलीगढ़ जिला पंचायत और अलीगढ़ नगर निगम की ओर से भी अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ परिवर्तित किया जाना तय कर आपको प्रस्ताव भेजा जा चुका है परंतु हम सभी सनातनी काफी लंबे समय से आपके निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
अलीगढ़ में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का भव्य मंदिर स्थापित होने से अलीगढ़ का चहुंमुखी विकास भी होगा और अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ करना भी सार्थक सिद्ध होगा।
धन्यवाद सहित।
*भवदीय,*
अभिषेक सक्सैना सनातनी
संस्थापक/अध्यक्ष
मोo 9058844442
सनातन प्रतिभा फाउंडेशन 🚩
हरिगढ़ (अलीगढ़), उत्तर प्रदेश।
