डीएम ने अतरौली के सहकारी समिति का किया निरीक्षण
1 min read

Atrauli जिलाधिकारी अलीगढ़ विशाख जी ने अतरौली क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सहकारी समिति अतरौली का निरीक्षण कर उर्वरक वितरण का जायजा लिया। एआर कॉपरेटिव कृष्ण कुमार ने बताया कि 18 मीट्रिक टन (360 बैग) डीएपी के साथ ही केंद्र पर 300 बैग एनपीके उपलब्ध है। अब तक किसानों को खतौनी एवं आधार कार्ड के अनुसार 140 टोकन वितरित कर दिए गए हैं। प्रति टोकन पर किसानों को 02 पैकेट डीएपी का का वितरण किया जा रहा है। डीएम ने उपस्थित किसानों से उर्वरक वितरण के संबंध में फीडबैक लेते हुए एआर कॉपरेटिव को निर्देशित किया कि स्टॉक की उपलब्धता एवं किसानों की मांग के अनुरूप उर्वरक वितरण सुनिश्चित कराया जाए।