बहराइच में दरोगा को बनाया सिपाही
1 min read
शासन को भेजी रिपोर्ट, 8 माह पूर्व जमीन विवाद के मामले में लापरवाही का मामला
बहराइच में पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने एक जमीन विवाद के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जरवल थाने में तैनात इंस्पेक्टर विनोद राव और चौकी पर तैनात दीवान असलम को निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई लगभग आठ माह पहले की गई थी, जब जांच के दौरान दोनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। बुधवार को जांच रिपोर्ट पर एसपी ने दोनों को उनके मूल पद पर लौटाते हुए शासन को इसकी रिपोर्ट भेज दी है।
आइए जानते हैं पूरा मामला…
जरवल कस्बे में जनवरी माह में एक दबंग ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कुछ लोगों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था। इस मामले में इंस्पेक्टर और दीवान की भूमिका संदेहास्पद पाई गई, जिसके बाद एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की थी। अब जांच पूरी होने के बाद पुनः दोनों की पदावनति की गई है।
इंस्पेक्टर को दरोगा, दरोगा को सिपाही बनाया
इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उनके पीआरओ ने बताया कि विनोद राव को उनके इंस्पेक्टर पद से दरोगा के पद पर रिवर्ट किया गया है, जबकि असलम को सिपाही पद पर भेजा गया है। दोनों को उनके मूल पदों पर भेजते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है।