अतरौली नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का राजू भैया ने कराया समाप्त धरना समाप्त
1 min read
अतरौली नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का राजू भैया ने कराया समाप्त धरना समाप्त
आज नगर पालिका परिषद अतरौली में ‘अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ’ द्वारा अतरौली चेयरमैन के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में राजू भईया ने धरना स्थल पर पहुंचकर उनकी समस्याओं व मांगों को सुनकर निराकरण हेतु वार्ता कर प्रशासन द्वारा जायज़ माँगो को पूरा करने का आश्वासन दिलाकर बीते 13 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया।
